मुझे किसी पद की भर्ती के बारे मे विस्तृत जानकारी कैसे प्राप्त हो सकती है?
 
विस्तृत अधिसूचना जिसमे पद का नाम, आवश्यक योग्यता, रिक्तियों का विवरण आदि की जानकारी के साथ एंप्लाय्मेंट न्यूज़| रोज़गार समाचार मे प्रकाशित की जाती है| उक्त की सांकेतिक सूचना स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की जाती है| उक्त जानकारी रेल्वे भर्ती बोर्डे की वेबसाइट एव सूचना पत्र पर भी उपलब्ध होती है|
आवेदन पत्र कहां से प्राप्त किए जा सकते है? क्या इसके लिए कोई निर्धारित प्रारूप होता है, जिसका पालन करना आवश्यक है?
 
आवेदक पत्र एव अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे अनुसूचित जाति| जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एव विकलांगता प्रमाण पत्र के प्रारूप रोज़गार अधिसूचना के साथ प्रकाशित किए जाते है | ये प्रारूप इस वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते है.
मुझे आवेदन पत्र भरते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
 
आवेदन पत्र भरने से पूर्व रोज़गार सूचना को पूर्ण रूप से पढ़ना चाहिए| एव सुनिश्चित करे की आप आयु, योग्यता, जाति आदि के आवश्यक मानदंड पूरा करते है| अधिसूचित बैंक द्वारा जारी डिमांड ड्राफ्ट अथवा भारतीय पोस्टल ऑर्डर द्वारा आवश्यक फीस का भुगतान सुनिस्चित करे| आरक्षित समुदाय के मामले मे आवेदन पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आवश्यक जाती प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना आवश्यक है| यह सुनिस्चित करें की निर्धारित प्रारूप वाले आवेदन पत्र मे सभी प्रदिष्टियाँ आप अपनी हस्तलिपि में सही-सही
आवेदन की फीस की राशि क्या है ? एव इसका भुगतान कैसे करना है?
 
अनुसूचित जाति| जनजाति, भूतपूर्व सैनिको एव शारीरिक विकलांग उम्मीदवारों द्वारा कोई फीस का भुगतान नही किया जाना है| अन्य उम्मीदवारों के लिए फीस र्स.40/- (चालीस रुपए) / र्स.60/- (साठ रुपए) है जैसा की अधिसूचना में प्रकाशित किया गया है| उक्त का भुगतान "सहायक सचिव, रेलवे भर्ती बोर्ड, मुम्बई के नाम मुम्बई पर भुगतान योग्य, भारतीय पोस्टल आर्डर अथवा किसी भी अधिसूचित बॅंक द्वारा जारी डिमांड ड्राफ्ट द्वारा किया जाना हैं| भारतीय पोस्टल आर्डर अथवा डिमांड ड्राफ्ट अधिसूचना की अवधि के दौरान जारी किया होना चाहिए|
मुझे रेल्वे भर्ती बोर्डे को आवेदन पत्र कैसे भेजना चाहिए?
 
रोज़गार अधिसूचना मे निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए, एव निर्धारित प्रमाण पत्रों की प्रतियों को सलग्न कर, पूर्णत: भरा हुआ एव फोटो लगा हुआ आवेदन पत्र साधारण डाक से भेजा जा सकता है अथवा रेल्वे भर्ती बोर्डे कार्यालय प्रांगण मे इस हेतु रखे हुए बॉक्स में डाल सकते है| आवेदन पत्र अधिसूचना के अंतिम तिथि एव समय से पूर्व रेल्वे भर्ती बोर्ड मुम्बई कार्यालय पहुचना आवश्यक है
मुझे परीक्षा की समय सारणी एव परीक्षा केंद्र के बारे में कैसे जानकारी होगी?
 
परीक्षा की समय सारणी क्षेत्राधिकार के स्थानीय समाचार पत्र एव एंप्लाय्मेंट न्यूज़ / रोज़गार समाचार मे प्रकाशित की जाती है| उक्त जानकारी इस वेबसाइट पर भी अपलोड की जाती है| परीक्षा हेतु रेल्वे भर्ती बॉर्ड द्वारा योग्य उम्मीदवारों को बुलावा पत्र डाक से पोस्टल सर्टिफिकेट के तहत भेजा जाता है| सामान्यत: उक्त बुलावा पत्र परीक्षा की तिथि के एक माह पूर्व प्रेषित किए जाते है| तथापि रेल्वे भर्ती बोर्ड, मुम्बई, डाक मे विलम्ब, ग़लत डिलीवरी या रास्ते में खो जाने के लिए ज़िम्मेदार नही होगा
रेल्वे भर्ती बोर्ड से परीक्षा के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नही होने की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी इस वेबसाइट पर कर सकते है अथवा रेल्वे भर्ती बोर्ड, मुम्बई से कार्यालय समय मे टेलीफ़ोन न. 022-23090422 पर संपर्क कर सकते है| सभी कार्यदिवसों पर कार्यालय समय के दौरान एक पूछताछ काउंटर सक्रिय है|