रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के लिए:
  1. चयन प्रक्रिया, रेल मंत्रालय (भारत सरकार) के नियम एव निर्देशाधीन हे जिसमे अनुसूचित जाति, जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिको एव विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण शामिल हैं|
  2. योग्य अभयर्थियो से आवेदन आमंत्रित करने हेतु रोज़गार अधिसूचना जारी की जाती है जो एंप्लाय्मेंट न्यूज़ रोज़गार समाचार मे प्रकाशित की जाती है| इसकी संकेतिक सूचना स्थानीय अख़बारों मे भी प्रकाशित की जाती है| उक्त अधिसूचना रेल्वे भारती बोर्डे की अधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाती है|
  3. रोज़गार अधिसूचना के संदरभ में आवेदन करने हेतु कम से कम 30 दिन का समय दिया जाता है| निर्धारित समय सीमा मे प्राप्त आवेदन पत्रो की अधिसूचना मे प्रकाशित मानदंडों के संदर्भ मे जाँच की जाती है|
  4. लिखित / ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन की समय समयी सारणी एंप्लाय्मेंट न्यूज़ रोज़गार समाचार एव स्थानीय समाचार पत्रों मे प्रकाशित की जाती है| योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा समय एव केंद्र की जानकारी के साथ बुलावा पत्र भेजकर सूचित किया जाता है|
  5. परीक्षा मे चयनित उम्मीदवारों की सूची समाचार पत्रों एव वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है एव सफल उम्मीदवारों को डाक द्वारा भी सूचित किया जाता है|
  6. लिखित / ऑनलाइन परीक्षा में सफल घोषित किए गये उम्मीदवारों को अभिक्षमता परीक्षा (Aptitude Test) / टंकण परीक्षा / सत्यापन (Verification) / साक्षात्कार इत्यादि के लिए बुलाया जाता है|
  7. 18.03.1999 से रेल्वे भर्ती बोर्ड की प्रायः सभी परीक्षाओ से साक्षात्कार हटा दिया गया है| विभिन्न कोटि के पदों के लिए लागू चयन प्रक्रिया के लिए देखें
  8. अंतिम पेनल आवश्यकता एव मेरिट के आधार पर तैयार किया जाता है| एव अंतिम परिणाम एंप्लाय्मेंट न्यूज़ / रोज़गार समाचार मे प्रकाशित किया जाता है एवं सफल उम्मीदवारों को उनको अवरित रेल्‍वे| जोन की जानकारी के साथ सूचना पत्र भेजा जाता है